असम के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज, भारत आएगी नामीबिया की महिला क्रिकेट टीम

Updated: Fri, Jan 02 2026 20:44 IST
Image Source: IANS
नामीबिया की महिला क्रिकेट टीम 8 जनवरी से असम के खिलाफ चार मुकाबले खेलेगी। यह टूर असम क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट नामीबिया के बीच एक आपसी समझौते का हिस्सा है।

टूर के दौरान, नामीबिया की टीम दो 50-ओवरों के मैच और दो टी20 मुकाबले खेलेगी। यह मुकाबले 8-11 जनवरी तक एमएसए स्टेडियम, मंगलदाई और एसीए क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, फुलुंग, नॉर्थ गुवाहाटी में खेले जाने हैं।

एसीए सेक्रेटरी सनातन दास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "यह सीरीज असम क्रिकेट के लिए एक अहम पड़ाव है, जो भारत और नामीबिया के बीच खेल के रिश्तों को मजबूत करेगी। दोनों टीमों की खिलाड़ियों को अपने कौशल, प्रतिस्पर्धा और खेल की सच्ची भावना दिखाने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म मिलेगा।"

उन्होंने कहा, "असम क्रिकेट एसोसिएशन इस रोमांचक सीरीज की मेजबानी करने और असम क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट नामीबिया के बीच लंबे समय तक चलने वाले खेल संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है।"

एसीए के तय कार्यक्रम के अनुसार, नामीबिया की सीनियर महिला टीम 6 जनवरी को गुवाहाटी पहुंचेगी। मुकाबलों की शुरुआत से पहले 7 जनवरी को प्रैक्टिस सेशन होगा।

दोनों टीमों के बीच शुरुआती 50 ओवरों का मैच 8 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद अगले दिन उसी वेन्यू पर दूसरे वनडे मैच का आयोजन होगा। दोनों टी20 मैच 10 और 11 जनवरी को खेले जाने हैं। इसके बाद नामीबिया की टीम 12 जनवरी को अपने वतन वापस लौटेगी।

एसीए के तय कार्यक्रम के अनुसार, नामीबिया की सीनियर महिला टीम 6 जनवरी को गुवाहाटी पहुंचेगी। मुकाबलों की शुरुआत से पहले 7 जनवरी को प्रैक्टिस सेशन होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

असम के इस दौरे से नामीबिया की टीम को दबाव में खेलने और अपनी रणनीति, तकनीक और मानसिक मजबूती को मजबूत करने का मौका होगा। असम जैसी भारतीय टीमों के खिलाफ खेलने से उन्हें अलग परिस्थितियों में खेलने का अवसर मिलेगा।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें