महिला विश्व कप 2025: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रेणुका सिंह के बगैर उतरा भारत

Updated: Tue, Sep 30 2025 15:14 IST
Image Source: IANS

गुवाहाटी, 30 सितंबर (आईएएनए)। महिला वनडे विश्व कप 2025 में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मंगलवार को गुवाहाटी में जारी दोनों ही देशों के बीच इस मुकाबले के साथ क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज भी हो गया है। टीम इंडिया तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के बगैर ही इस मुकाबले में उतरी है।

हरमनप्रीत कौर के कंधों पर देश को पहला महिला विश्व कप खिताब जिताने का जिम्मा है। प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और श्री चरणी से इस मुकाबले में देश को खासी उम्मीदें हैं। घरेलू मैदान पर कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी हैं।

दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम की कमान चामरी अथापथु के हाथों में है। विपक्षी टीम की प्लेइंग इलेवन में हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, उदेशिका प्रबोधनी और इनोका राणावीरा को मौका दिया गया है।

सह-मेजबान टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत के साथ दोनों देश अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगे। इन दोनों टीमों ने अभी तक कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है।

वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के विरुद्ध टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच साल 2000 से अब तक कुल 35 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 31 मैच अपने नाम किए, जबकि श्रीलंकाई टीम सिर्फ 3 ही मुकाबले जीत सकी। दोनों देशों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है। फैंस का मानना है कि टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

सह-मेजबान टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत के साथ दोनों देश अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगे। इन दोनों टीमों ने अभी तक कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : चामरी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी और इनोका राणावीरा।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें