महिला विश्व कप : साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं
साल 2005 और 2017 के बाद भारतीय महिला टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में खेल रही है। घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। महिला वनडे वर्ल्ड कप में पांचवीं बार ऐसा हो रहा है जब मेजबान टीम फाइनल मैच में पहुंची है।
टीम इंडिया इस विश्व कप में 7 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में उसने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 7 में से 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसने इंग्लैंड को 125 रन से हराया।
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच साल 1997 से अब तक कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।
टीम इंडिया ने अब तक 20 वनडे मैच अपने नाम किए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मैच जीते। एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत के पास अपने घरेलू मैदान पर विश्व कप खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी आसान हो सकती है। यहां मैच के दौरान बारिश की आशंका है। अगर रविवार को बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका, तो 3 नवंबर 'रिजर्व डे' के तौर पर रखा गया है।
टीम इंडिया ने अब तक 20 वनडे मैच अपने नाम किए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मैच जीते। एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत के पास अपने घरेलू मैदान पर विश्व कप खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।