डब्ल्यूपीएल 2026: यूपी वॉरियर्स की टीम में बदलाव, तारा नॉरिस की जगह चार्ली नॉट शामिल

Updated: Tue, Dec 30 2025 23:30 IST
Image Source: IANS
यूपी वॉरियर्स ने बाएं हाथ की मीडियम पेसर तारा नॉरिस के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की चार्ली नॉट को अपने साथ जोड़ा है। तारा नॉरिस को आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए यूएसए की टीम में चुना गया है, जो 18 जनवरी से 3 फरवरी के बीच नेपाल में खेले जाने हैं। ऐसे में नॉरिस आगामी विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी।

यूपी वॉरियर्स के सीओओ क्षेमल वैनगंकर ने कहा, "हम तारा को उनके इंटरनेशनल असाइनमेंट के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हम यूपी वॉरियर्स में चार्ली नॉट का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। वह एक होनेहार ऑलराउंडर हैं, जिनके पास प्रत्येक विभाग में योगदान देने और प्रभाव डालने के लिए कौशल है।"

अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट अपना पहला डब्ल्यूपीएल खेलने जा रही हैं, जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने चौथे सीजन के लिए 10 लाख के रिजर्व प्राइस पर साइन किया है।

चार्ली नॉट ने भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्राप्त नहीं किया है, लेकिन उन्होंने विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छह सीजन और द हंड्रेड के दो सीजन में खेले हैं।

चार्ली ने डब्ल्यूबीबीएल करियर में कुल 68 मैच खेले हैं, जिसमें 32.71 की औसत के साथ 28 विकेट हासिल करने के अलावा, 775 रन भी बनाए। इसके अलावा, विमेंस 100 में उन्होंने 12 मैच खेले, जिसमें 228 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी हासिल किए।

चार्ली नॉट ने भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्राप्त नहीं किया है, लेकिन उन्होंने विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छह सीजन और द हंड्रेड के दो सीजन में खेले हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए डब्ल्यूपीएल 2026 से नाम वापस ले लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पेरी की जगह सायाली सतघरे को टीम में शामिल किया है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने सदरलैंड की जगह ऑस्ट्रेलियाई अलाना किंग को टीम में शामिल किया है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें