डब्ल्यूपीएल: हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी, मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हराया

Updated: Tue, Jan 13 2026 23:12 IST
Image Source: IANS
मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के छठे मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से मात दी। यह सीजन में मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत रही।

मुंबई इंडियंस 3 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि तीन में से 1 मैच गंवाकर गुजरात जायंट्स तीसरे स्थान पर है।

मंगलवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए।

टीम ने 2.4 ओवर में सोफी डिवाइन (8) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। यहां से बेथ मूनी ने कनिका आहूजा के साथ दूसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 42 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 64 के स्कोर तक पहुंचाया।

मूनी 26 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जबकि कनिका ने 18 गेंदों में 6 बाउंड्री के साथ 35 रन बनाए। इनके अलावा, कप्तान एश्ले गार्डनर ने 11 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।

गुजरात जायंट्स ने 99 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से जॉर्जिया वेयरहैम ने मोर्चा संभाला। उन्होंने आयुषी सोनी के साथ 37 रन, जबकि भारती फुलमाली के साथ 56 रन की साझेदारी की।

जॉर्जिया 33 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि भारती ने 15 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। विपक्षी खेमे से शबनीम इस्माइल, हेली मैथ्यूज, निकोला कैरी और अमेलिया केर ने 1-1 विकेट निकाला।

गुजरात जायंट्स ने 99 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से जॉर्जिया वेयरहैम ने मोर्चा संभाला। उन्होंने आयुषी सोनी के साथ 37 रन, जबकि भारती फुलमाली के साथ 56 रन की साझेदारी की।

Also Read: LIVE Cricket Score

मुंबई इंडियंस को 109 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, जहां से कप्तान ने निकोला कैरी के साथ 43 गेंदों में 84 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को चार गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। हरमनप्रीत कौर 43 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 71 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि निकोला ने 38 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी खेमे से रेणुका ठाकुर, काशवी गौतम और सोफी डिवाइन ने 1-1 विकेट निकाला।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें