ब्रॉड और प्रायर की हुई सफल सर्जरी

Updated: Thu, Feb 05 2015 20:48 IST

लंदन/नई दिल्ली, 05 सितम्बर (हि.स.) । लंबे समय से चोटों से परेशान चल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और विकेटकीपर मैट प्रायर की आज सफल सर्जरी हुई। ब्रॉड के घुटने का आपरेशन हुआ है और उनके अगले साल जनवरी में इंग्लैंड की वनडे टीम से जुड़ने की उम्मीद है।

पिछले काफी लंबे समय से घुटने की समस्या से परेशान 28 वर्षीय ब्रॉड ने टेस्ट श्रृंखला के बीच में फैसला किया था कि वह आपरेशन कराएंगे। हालांकि चौथे टेस्ट के दौरान उनकी नाक में वरुण आरोन भी चोट लग गई थी। दूसरी तरफ, 32 वर्षीय प्रायर को बायें पैर में समस्या के कारण लगभग पूरे सत्र बाहर बैठना पड़ा। उन्होंन लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में टीम की 95 रन की हार के बाद आपरेशन कराने का फैसला किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें