ENG vs WI: पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, 8 साल बाद होगा ऐसा
लंदन, 6 जुलाई | इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का वेस्टइंडीज के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलना तय नहीं है। ब्रॉड के बाहj जाने की स्थिति में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड पर गेंदबाजी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी होगी।
गार्जियन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉड नहीं खेलने की स्थिति में घर में आठ साल के बाद किसी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। ब्रॉड ने 2012 के बाद घर में कोई टेस्ट मैच मिस नहीं किया है। उस साल भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही आराम दिया गया था।
इंग्लैंड टीम का आने वाले कार्यक्रम काफी व्यस्त है। उसे विंडीज के बाद पाकिस्तान के सात साथ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं।
पहला टेस्ट मैच बुधवार से एजेश बॉउल मैदान पर शुरू हो रहा है।