सैंडपेपर गेट पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने ली चुटकी, कहा- संन्यास के बाद डेविड वॉर्नर से मिल सकती है अधिक जानकारी

Updated: Wed, May 19 2021 08:54 IST
Cricket Image for Stuart Broad Took A Pinch At Sandpaper Gate Said More Information Can Be Found Fro (Stuart Broad (Image Source: Google))

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर संन्यास लेने के बाद अगर किताब लिखते हैं तो उसे पढ़ना रोचक होगा क्योंकि उसमें 2018 बॉल टेम्परिंग मामले को लेकर और अधिक जानकारी मिलेगी।

ब्रॉड ने क्रिकइंफो से कहा, "मैंने डेविड वार्नर के एजेंट से भी काफी कुछ सुना है। यह देखना रोचक होगा कि डेविड वार्नर जब क्रिकेट से संन्यास लेते हैं और किताब लिखते हैं, तो उस किताब में क्या कुछ लिखते हैं।"

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैन बैनक्रॉफ्ट ने हाल में कहा था कि साउथ अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग योजना के बारे में खिलाड़ियों को पहले से ही जानकारी थी। 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर केप टाउन टेस्ट के दौरान बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट कैमरे में गेंद से छेड़खानी करते हुए पकड़े गए थे।

इसमें तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी शामिल थे। बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का जबकि वॉर्नर और स्मिथ पर 12-12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था।

ब्रॉड ने कहा, "मैंने कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी नहीं की है। लेकिन मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम की बात बता सकता हूं। अगर मैं गेंद की सीम को चार मिलीमीटर के अंतर से भी मिस कर देता हूं तो जेम्स एंडरसन मेरे पीछे पड़ जाते हैं। वह मुझसे कहते हैं कि गेंद पर यहां निशान क्यों है क्योंकि तुमने सीम पर गेंद नहीं डाली। सीम पर गेंद डालना शुरू करो।"

उन्होंने कहा, "लाल गेंद के साथ रिवर्स स्विंग कई अलग-अलग चीजों से प्रभावित हो सकती है। यदि आप इसे सीमा तक पीछा करते हैं और इसे घास में फेंक देते हैं तो यह गेंद को चिकना कर सकता है और इसे रिवर्स करना बंद कर सकता है। यदि आप गेंद को गीले हाथों से छूते हैं तो यह होगा यह रिवर्स होना बंद कर सकता है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें