KXIP के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा,थोड़ा घबराया था लेकिन डेब्यू करने का उत्साह ज्यादा था

Updated: Mon, Sep 21 2020 23:06 IST
Ravi Bishnoi (Image Credit: BCCI)

किंग्स इलेवन पंजाब के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल डेब्यू करते हुए वह थोड़े घबराए हुए थे और उनका ध्यान मैच जीतने पर था। पंजाब को हालांकि सुपर ओवर में मैच गंवाना पड़ा था, लेकिन बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। उन्होंने चार ओवरों में 22 रन देकर ऋषभ पंत का विकेट भी लिया था।

किंग्स इलेवन पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिश्नोई के हवाले से लिखा है, "शुरुआत में मैं थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन मुझे डेब्यू करने का उत्साह ज्यादा था। मैं सिर्फ अच्छा करना चाहता था और टीम के लिए मैच जीतना चाहता था।"

पंत के खिलाफ गेंदबाजी करने के बारे में बिश्नोई ने कहा, "पंत के खिलाफ कोई खास रणनीति नहीं थी। मैं सिर्फ बुनियादी चीजें करता रहा, कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की। मैं जिस तरह से गेंदबाजी करता हूं वहीं की।"

बता दें कि इस साल की शुरूआत में हुए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें