आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे फिलैंडर के साथ बटलर ने की शर्मनाक हरकत, सम्मान करने के बजाय किया ऐसा काम !

Updated: Wed, Jan 08 2020 14:35 IST
twitter

8 जनवरी। इंग्लैंड ने यहां न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों से हरा दिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच 107 रन से जीता था।

इस टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने अहम समय पर तीन विकेट चटकाए थे।

इस टेस्ट मैच में भले ही इंग्लैंड की जीत हुई लेकिन एक शर्मनाक घटना भी घटित हुई जब इंग्लैंड विकेटकीपर जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे वर्नोन फिलैंडर पर स्जैलिंग की और अपशब्द कहे। जब वर्नोन फिलैंडर बल्लेबाजी करने आए तो विकेट के पीछे से खड़े जोस बटलर मे अपशब्द कहना शुरू कर दिया। 

बटलर के इस बर्ताव को लेकर हर कोई निंदा कर रहा है और साथ ही आईसीसी से गुहार लगाया जा रहा है कि बटलर को इसका दंड देना चाहिए। हर किसी का मानना है कि वर्नोन फिलैंडर आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे थे उनके साथ ऐसी हरकत करने के बजाय उन्हें सम्मान देनी चाहिए थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें