24 दिसंबर, सिडनी (CRICKETNMORE)। बीग बैश लीग के दूसरे मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स को ब्रिसबेन हीट ने 10 से हरा दिया। इस मैच में ब्रिसबेन हीट के बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने 21 गेंद पर 42 रन की शानदार पारी खेली थी। जिसमें मैक्कुलम ने 4 चौके और 3 धमाकेदार छक्के भी लगाए थे।
वीरेंद्र सहवाग आईपीएल की इस टीम के हेड कोच बनेंगे
इस मैच में बिसबेन की टीम ने मैच तो जीत लिया लेकिन मैक्कुलम ने कमाल करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। इश मैच में एक ऐसी घटना घटी जो दर्शक कभी नहीं भूलेगें। मैक्कुलम जब धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दनादन छक्के जमा रहे थे जिससे दर्शक मैक्कुलम की बल्लेबाजी का जमकर मजा ले रहे थे। स्कोरकार्ड
उसी दौरान बाउंड्री लाइन पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने बल्लेबाज का शानदार कैच लपका।
यहां देखिए सिक्योरिटी गार्ड ने लपका सबसे हैरान करने वाला कैच
We've got a cracking run chase in Adelaide, but we can't stop thinking about this catch!
Advertisement