केकेआऱ की टीम का हैरान करने वाला फैसला, एक साथ तीन दिग्गज को दिया बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलकाता, 14 अप्रैल | पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने शनिवार को यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। स्कोरकार्ड

मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट और दूसरे मैच में मुंबई को एक विकेट से हराया था। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

कोलकाता की टीम ने अपले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराया था। लेकिन दूसरे मैच में उसे चेन्नई के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता चाहेगी कि वह हैदराबाद को जीत की हैट्रिक लगाने से रोके और खुद जीत की पटरी पर लौटे। 

हैदराबाद ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को संदीप शर्मा की जगह टीम में शामिल किया है जबकि कोलकाता ने कुल तीन बदलाव किए हैं। मेजबान टीम ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और शिवम मावी को पहली बार टीम में जगह दी है। यह दोनों आईपीएल में अपना पहला मैच खेलेंगे। इनके अलावा मशेल जॉनसन को भी टीम में शामिल किया गया है। कोलकाता ने विनय कुमार, रिंकू सिंह और टॉम कुरेन को बाहर बैठाया है।
टीमें :

हैदराबाद : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, युसूफ पठान, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और बिली स्टानलेक।

कोलकाता : क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, आंद्रे रसैल, मशेल जॉनसन, शिवम मावी, पीयूष चावला और कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें