खिलाड़ी नंबर '301', डेब्यू कैप हाथ में लिए वाशिंगटन सुंदर ने पिता संग खिंचवाई फोटो

Updated: Sun, Jan 24 2021 13:00 IST
Pic Credit- Twitter

हाल ही में बीते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमी पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया।

इस दौरान भारत के कई प्रमुख घायल हुए और उनके बदले कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। इन खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, टी नटराजन, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है।

इन्हीं डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने शनिवार को अपने पिता के साथ एक फोटो शेयर किया जिसमें वो अपने डेब्यू कैप के साथ नजर आ रहे हैं।

सुंदर ने दिग्गज आर अश्विन के चोटिल होने के बाद गाबा के मैदान पर हुए चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू किया। वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले 301वें खिलाड़ी बने।

सुंदर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर अपने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"अनमोल घड़ी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें