'जब रोहित रन नहीं बनाता तब कोई क्यों बात नहीं करता', सुनील गावस्कर ने विराट के बचाव में कप्तान को लपेटा

Updated: Tue, Jul 12 2022 12:34 IST
Image Source: Google

विराट कोहली अपने करियर के खराब पड़ाव से गुजर रहे हैं और लगातार ही रन बनाने में मुश्किलों का सामना करते नज़र आए हैं। ऐसे में जहां एक तरफ कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, वेंकटेश प्रसाद जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने विराट की टीम में जगह पर सवाल करने शुरू कर दिए हैं, वहीं दूसरी तरह अब सुनील गावस्कर विराट का बचाव करते दिख रहे हैं। दरअसल, सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा पर सवाल करते हुए विराट का बचाव किया है।

सुनील गावस्कर ने इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए, 'मुझे समझ नहीं आता जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते तब उनके बारे में कोई क्यों बात नहीं करता? ऐसा ही दूसरे खिलाड़ियों के साथ भी होता है। फॉर्म टेम्परेरी है और क्लास परमानेंट हैं। देखिए जो तरीका टीम ने टी20 क्रिकेट में अपनाया है उसमें आपको पहली बॉल से बल्ला घुमाना है। ऐसे में आप कभी सफल होगे और कभी फेल।'

पूर्व कप्तान ने विराट कोहली पर बातचीत करते हुए यह भी बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज विराट कोहली के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। क्योंकि वनडे क्रिकेट में भी टेस्ट क्रिकेट की तरह विराट अपना स्वाभिवाक गेम खेल सकते हैं। विराट के पास वनडे सीरीज में टाइम लेकर खेलने का पूरा मौका होगा और ऐसे में वह कंडिशन को भी अच्छी तरह समझ पाएंगे।

बता दें सुनील गावस्कर का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप टीम का चुनाव करने के लिए भारतीय टीम के पास अभी काफी समय है। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक अच्छी सेलेक्शन कमेटी है जो इसके बारे में सोच रही है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप भी होना है। तो ऐसे में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर सेलेक्शन किया जा सकता है। अभी से टीम के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें