मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप कर दिया 'Unbelievable', कुलदीप को बाहर करने पर आग बबूला हुए गावस्कर

Updated: Thu, Dec 22 2022 10:53 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया। भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से ना सिर्फ भारतीय फैंस बल्कि महान सुनील गावस्कर भी हैरान हैं। कुलदीप यादव को बाहर किए जाने से सुनील गावस्कर काफी आग बबूला हैं और उन्होंने कप्तान केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ पर अपनी भड़ास निकाली है।

कुलदीप ने पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए थे और पूरे मैच में आठ विकेट अपने नाम किए थे। इतना ही नहीं इस स्पिनर ने बल्ले से भी योगदान दिया था, जब भारत को निचले क्रम से रनों की जरूरत थी तब कुलदीप ने बल्ले से जौहर दिखाते हुए महत्वपूर्ण 40 रन बनाकर भारत को पहली पारी में 404 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया था।

गावस्कर ने इस निर्णय को "अविश्वसनीय" बताते हुए कहा, “मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप करना, ये अविश्वसनीय है। यही एकमात्र शब्द है जिसका मैं उपयोग कर सकता हूं और ये एक कोमल शब्द है। मैं काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहूंगा, लेकिन ये अविश्वसनीय है कि आपने मैन ऑफ द मैच को बाहर छोड़ दिया, जिसने 20 में से आठ विकेट हासिल किए थे। आपके पास दो और स्पिनर हैं। तो निश्चित रूप से, अन्य स्पिनरों में से एक को बाहर किया जा सकता था। लेकिन आठ विकेट लेने वाले इस शख्स को आज पिच जैसी दिखती है, उसे देखते हुए खेलना चाहिए था।"

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आपको बता दें कि कुलदीप ने मार्च 2021 के बाद पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी। उन्होंने पहले टेस्ट की दो पारियों में 5/40 और 3/73 के प्रभावशाली आंकड़े भी हासिल किए थे लेकिन सच में कुलदीप को जयदेव उनादकट के लिए बाहर बिठाना समझ से परे है और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें