'दिनेश कार्तिक की उम्र मत देखो, ये देखो कि वो क्या कर सकता है'

Updated: Tue, Apr 19 2022 17:21 IST
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik, T20 World Cup 2022: दिनेश कार्तिक गजब की फॉर्म में हैं। 36 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल 2022 में खेले गए 6 मैचों में 197 की औसत और 209.57 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं। दिनेश कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाने के बाद कहा था कि वो टीम इंडिया के लिए टी-20 विश्वकप 2022 में खेलने के इच्छुक हैं और टीम इंडिया को कप जितवाना चाहते हैं। सुनील गावस्कर ने इसपर रिएक्शन दिया है।

सुनील गावस्कर को लगता है कि दिनेश कार्तिक अपकमिंग टी20 विश्व कप में भारत की टीम का हिस्सा हो सकते हैं और फिनिशर की भूमिका को पूर्णता के साथ निभा सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, 'वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। तो मैं जो कह रहा हूं वो ये हैं कि उसकी उम्र को मत देखो, बस देखो कि वह क्या कर सकता है।'

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'वह सिर्फ अपने प्रदर्शन से खेल का रंग बदल रहा है। वो इसे अपनी टीम के लिए कर रहा है। वह वो काम कर रहा है जिसकी आप उम्मीद कर सकते हैं कि ऐसा ही वो (टी20) विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर) में छठे या सातवें नंबर पर आकर करेगा।'

दिनेश कार्तिक को आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 2019 एकदिवसीय विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था। उन्हें पिछले साल टी 20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया था जिसके बाद उन्होंनें कमेंट्री बॉक्स में भी बतौर कमेंटेटर के रूप में काम किया था।

यह भी पढ़ें: ब्रेंडन मैकुलम से उलझे श्रेयस अय्यर, आउट ऑफ कंट्रोल होकर हुए इमोशनल, देखें VIDEO

वह इंग्लैंड में खेली गई द हंड्रेड के पहले सीज़न के दौरान भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। दिनेश कार्तिक ने टी-20 विश्वकप में खेलने को लेकर कहा था, 'मेरा बिगर विजन ये है कि  मैं देश के लिए खेलना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि विश्व कप नजदीक है। मैं उस विश्व कप टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं और भारत को विश्वकप जितवाने में मदद करना चाहता हूं। भारत को मल्टी नेशन टूर्नामेंट जीते हुए काफी समय हो गया है। मैं वह व्यक्ति बनना चाहता हूं जो भारत को ऐसा करने में मदद करे।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें