विनोद कांबली की मदद को आगे आए सुनील गावस्कर, हर महीने मिलेगी आर्थिक सहायता
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों आर्थिक तंगी और खराब सेहत से जूझ रहे हैं। पैसों की कमी की वजह से वह अपना इलाज भी ठीक से नहीं करवा पा रहे थे। ऐसे वक्त में महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गावस्कर के ‘चैंप्स फाउंडेशन’ की तरफ से अब कांबली को हर महीने 30 हजार रुपये दिए जाएंगे, जो जिंदगीभर मिलते रहेंगे। इसके साथ ही इलाज के लिए भी 30 हजार रुपये हर महीने अलग से मिलेंगे। ये फाउंडेशन साल 1999 में शुरू हुआ था, जिसका मकसद ज़रूरतमंद पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की मदद करना है।
पिछले साल दिसंबर में कांबली की तबीयत बहुत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उस वक्त भी कुछ क्रिकेटरों ने उनकी मदद की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांबली की सेहत खराब होने की वजह शराब की लत रही है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने लोगों से नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह भी दी थी।
कांबली एक समय में सचिन तेंदुलकर के बेहद करीबी दोस्त माने जाते थे। लेकिन बुरी आदतों और खराब फैसलों की वजह से उनका जीवन मुश्किलों से भर गया। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे चलने के लिए भी सहारा ले रहे थे। इस वीडियो ने सभी को चिंता में डाल दिया था।
अगर उनके क्रिकेट करियर की बात करें, तो कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने शानदार 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 2477 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।