शिमरोन हेटमायर की पत्नी के बारे में सुनील गावस्कर ने बोली 'गंदी-बात'

Updated: Sat, May 21 2022 00:36 IST
Cricket Image for Sunil Gavaskar Jibe At Shimron Hetmyer Wife
Sunil Gavaskar jibe at Shimron Hetmyer wife

कमेंट्री बॉक्स में अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाने वाले सुनील गावस्कर ने लोगों के हंसाने के प्रयास में कुछ अनुचित कमेंट कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के मुख से वेस्टइंडीज और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की पत्नी पर किया गया कमेंट सुर्खियों में है और लोग गावस्कर के इस कमेंट के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ शिमरोन हेटमायर क्रीज पर पहुंचे। हेटमायर की नजरें आर आर को रन-चेज में विपक्षी टीम से आगे ले जाने पर टिकी थीं। जैसे ही वह क्रीज पर पहली गेंद खेलने के लिए खुद को तैयार कर रहे थे गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स से अजीब कमेंट किया।

सुनील गावस्कर ने कहा, 'बड़ा सवाल ये है कि शिमरोन हेटमायर की पत्नी ने अभी-अभी डिलीवरी की है, क्या अब शिमरोन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स के लिए डिलीवरी करेंगे?'सुनील गावस्कर के अजीब कमेंट के बाद कमेंट्री बॉक्स के पीछे से हंसी की आवाज सुनाई दी। जैसा कि टेलीविजन पर सुना गया और कुछ ही देर में ये बात वायरल हो गई।

यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने ऐसा क्या किया कि लोगों को 'जेठालाल' याद आ गया

बता दें कि शिमरोन हेटमायर हाल ही में पिता बने हैं। हेटमायर की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। हेटमायर अपने बच्चे के जन्म के समय आईपीएल 2022 के कुछ मैच छोड़कर परिवार के पास गए थे। एक अनुभवी कमेंटेटर होने के बावजूद सुनील गावस्कर का ये कमेंट निराशाजनक था। सुनील गावस्कर अगर पीछे मुड़कर देखेंगे तो वो भी अपने इस कमेंट पर निराश होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें