सुनील गावस्कर ने चुनी एशिया कप के लिए अपनी बेस्ट XI, गिल, अभिषेक के साथ संजू सैमसन को भी मिली जगह

Updated: Wed, Aug 20 2025 22:08 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड भले ही घोषित हो चुका है, लेकिन प्लेइंग XI को लेकर अभी भी बहस जारी है। इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत की एशिया के लिए अपनी बेस्ट ग्यारह चुनी है, जिसमें उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। वहीं, संजू सैमसन को भी जगह मिली है।

एशिया कप 2025 शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 9 सितंबर से दुबई में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के फाइनल कॉम्बिनेशन को लेकर फैंस के बीच खूब चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच पूर्व कप्तान और दिग्गज कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भारत की एशिया के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग XI चुनी।

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टूडे से बात करते हुए कहा कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा उनकी टीम में ओपनिंग करेंगे। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा, चौथे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव, जबकि पांचवें और छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर संजू सैमसन को रखा गया है।

गावस्कर ने सैमसन पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह मिडिल ऑर्डर में भी बढ़िया खेल सकते हैं। “संजू बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी है, वो एडजस्ट कर सकता है। चाहे 5 नंबर हो या 6, विकेटकीपर बैटर के तौर पर उनकी जगह पक्की है।”

सात नंबर पर गावस्कर ने अक्षर पटेल को जगह दी है। वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है। 

गावस्कर की इस बेस्ट XI में ऋिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों के लिए जगह बनाना मुश्किल है, लेकिन टीम मैनेजमेंट के पास बैकअप ऑप्शन जरूर मौजूद हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

सुनील गावस्कर की एशिया कप 2025 प्लेइंग XI:
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें