WTC Final के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, 5 बल्लेबाज़ 3 गेंदबाज़ टीम में किये शामिल

Updated: Wed, Apr 26 2023 17:46 IST
Cricket Image for WTC Final के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, 5 बल्लेबाज़ 3 गेंदबाज (Sunil Gavaskar)

Sunil Gavaskar XI for WTC Final: BCCI ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2023 Final) के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच लंदन के केनिंग्सटन ओवल (Kingston Oval) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल पर सभी की निगाहें हैं और इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने WTC फाइनल के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है।

महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने WTC Final के लिए भारतीय टीम का चुनाव करते हुए पांच बल्लेबाज़, एक विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर और तीन तेज गेंदबाज़ों का नाम लिया है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा को चुना। वहीं मिडिल ऑर्डर के लिए उन्होंने चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, और अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जताया है।

सुनील गावस्कर का मानना है कि विकेटकीपर बैटर के तौर पर भारतीय टीम में केएल राहुल को जगह मिलनी चाहिए, वहीं रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टीम में ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किये जाने चाहिए। इंग्लैंड की हरी पिच पर गेंदबाज़ी करने के लिए गावस्कर ने जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का चुनाव किया है।

WTC Final के लिए सुनील गावस्कर द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल (विकेटीकीपर), रविंद्र जडेजा, अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम (WTC Final): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Also Read: IPL T20 Points Table

ऑस्ट्रेलियाई टीम (WTC Final): पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैड, मार्कस हैरिस, जोश हजेलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियान, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें