साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, इन 5 गेंदबाजों को चुना
India vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार (26 दिसंबर) से सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। गावस्कर ने तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच के लिए भारत की टीम में तीन तेज गेंदबाज औऱ दो स्पिनर चुने हैं। उन्होंने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन को तरजीह दी है।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गावस्कर ने कहा, “ मेरी प्लेइंग इलेवन बहुत साधारण होगी। ओपनर होंगे यशस्वी जयसवाल औऱ कप्तान रोहित शर्मा। नंबर 3 पर शुभमन गिल और नंबर पर विराट कोहली। नंबर 5 पर केएल राहुल, नंबर 6 पर श्रेयस अय्यर। पांच और छह नंबर ऊपर नीचे हो सकते हैं। उसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन। उसके बाद तीन तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बता दें कि भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले दो झटके भी लगे हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट औऱ ऋतुराज गायकवाड़ उंगली की चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ की जगह बैकअप ओपनर के तौर पर बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा का अगुआई में भारतीय टीम की निगाहें साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी। 2021-22 में हुए पिछले दौरे पर भारत ने एक टेस्ट जीता था, लेकिन दो में हार का सामना करना पड़ा था।
पहले टेस्ट के लिए गावस्कर द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग इलेवन
Also Read: Live Score
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर,रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।