'उसने शतक मारा है', कोना भरत को ड्रॉप करके केएल राहुल को टीम में चाहते हैं सुनील गावस्कर
WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का अपना टिकट पक्का कर लिया है। यह दोनों ही टीमें अब 7 जून 2023 को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर एक दूसरे से WTC के खिताब के लिए भिड़ंती नजर आएगी। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम को कई अहम सवालों के जवाब खोजने होंगे। इन्हीं महत्वपूर्ण सवालों में से एक है कि WTC फाइनल में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बैटर के तौर पर कौन मैदान पर उतरेगा?
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस मुद्दे पर अपना मत रखा है। दरअसल, सुनील गावस्कर का मानना है कि WTC फाइनल में केएल राहुल को विकेटकीपर बैटर के तौर पर टीम में जगह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'आप केएल राहुल को एक विकेटकीपर के रूप में देख सकते हैं। अगर वह ओवल में (WTC Final) नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी, क्योंकि उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने शतक बनाया था। जब आप WTC फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनेंगे तो केएल राहुल को ध्यान में रखें।'
बता दें कि अगर केएल राहुल को WTC फाइनल में विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जाता है तो यह साफ है कि केएस भरत को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। केएल राहुल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3 इनिंग में सिर्फ 38 रन बनाए जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
वहीं बात करें अगर केएस भरत की तो उन्होंने भी टीम को निराश किया। कोना भरत के बैट से सीरीज में सिर्फ 101 रन (6 इनिंग) निकले। इतना ही नहीं एक विकेटकीपर के तौर पर भी उन्होंने विकेट के पीछे काफी कैच ड्रॉप किये जिसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। कप्तान रोहित शर्मा के पास विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत और केएल राहुल के अलावा ईशान किशन का भी ऑप्शन होगा। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान किस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं।