क्या हार की वजह हैं Virat Kohli? सुनिए महान बल्लेबाज़ ने क्या कह दिया

Updated: Sat, Mar 30 2024 12:23 IST
Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते शुक्रवार (29 मार्च) को एम चिन्नास्वामी के मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 59 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। विराट ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हालांकि इसके बाजवूद उनकी आलोचना हो रही है। 

कई दिग्गज और फैंस ऐसे हैं जिनका ये मानना है कि विराट ने एक धीमी पारी खेली जिस वजह से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। अब इस मुद्दे पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी है। दरअसल, महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने विराट कोहली का बचाव किया है। उनका मानना है कि अगर मैदान पर विराट कोहली का कोई साथ देता तो विराट 83 नहीं बल्कि 120 रन बनाते।

विराट अकेले कितना कुछ करेगा

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए विराट कोहली को बैक किया। उन्होंने कहा, 'आप मुझे बताएं कि कोहली अकेले कितना कुछ करेंगे। किसी को उनका साथ देना चाहिए। अगर आज किसी ने उनका साथ दिया होता तो उन्होंने 83 के बजाय 120 रन बनाए होते। क्रिकेट एक टीम गेम है, ये एक अकेले आदमी का खेल नहीं है। उन्हें आज कोई सपोर्ट नहीं मिला।'

RCB की बैटिंग फिर हुए फेल

आपको बता दें कि इस मैच में जहां विराट कोहली ने 59 गेंदों पर एक छोर संभालकर 4 चौके और 4 छक्के के दम पर 83 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ फाफ डु प्लेसिस (8), रजत पाटीदार (3), और अनुज रावत (3) मैदान पर एक ओवर भी ठीक से नहीं खेल सके। कैमरून ग्रीन (33) और ग्लेन मैक्सवेल (28) ने कुछ रन जोड़े, लेकिन वो भी मैदान पर विराट का साथ नहीं दे सके जिस वजह से विराट भी खुलकर नहीं खेल पाए और आरसीबी की टीम 20 ओवर में सिर्फ 182 रन तक ही पहुंच पाई।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर (50) और सुनील नारायण (47) की तूफानी पारियों के दम पर महज 16.5 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें