पंजाब किंग्स पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- 'PBKS ने खुद ही सुसाइड कर लिया'

Updated: Fri, May 30 2025 13:11 IST
Image Source: Google

Sunil Gavaskar Reaction on Punjab Kings Defeat: मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 8 विकेट से हराकर अपने चौथे आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली। इस मैच में पंजाब की बल्लेबाजी बुरी तरह से बिखर गई औऱ पूरी टीम महज़ 101 रन पर सिमट गई। इसके बाद आरसीबी ने इस मामूली लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 10 ओवर में ही हासिल कर लिया।

इस मैच में पंजाब की खराब बल्लेबाजी देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी हैरान रह गए और उन्होंने कमेंट्री के दौरान ही पंजाब किंग्स की टीम को फटका लगाई। उन्होंने इस शर्मनाक प्रदर्शन को 'अविश्वसनीय' और 'सुसाइड' करार दिया। पंजाब ने हमेशा की तरह इस मैच में भी पहली गेंद से ही आक्रमण करने का फैसला किया, लेकिन लगातार विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने विकेट पर टिकने की कोशिश नहीं की और गावस्कर को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई।

11वें ओवर में सुयश शर्मा द्वारा स्टोइनिस को आउट किए जाने पर गावस्कर ने सवाल उठाया, "ये अविश्वसनीय है। ये सुसाइड करने जैसा है, है न?" 

गावस्कर के अलावा और भी कई दिग्गज पंजाब की अप्रोच से खुश नहीं दिखे और उन्होंने भी अय्यर एंड कंपनी के प्रदर्शन पर अपनी निराशा जाहिर की।वहीं, आरसीबी के खिलाफ करारी हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी माना कि टीम से बड़ी गलती हो गई, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। अय्यर ने कहा कि अभी जंग खत्म नहीं हुई है और अगली चुनौती के लिए टीम को खुद को संभालना होगा। उन्होंने बल्लेबाज़ी पर खास फोकस करने की बात कही। 

Also Read: LIVE Cricket Score

अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंशन में बात करते हुए कहा, "ये दिन भूलने का नहीं है, बल्कि सोचने का है कि कहां गलती हुई। हम लगातार विकेट खोते गए। हमने प्लानिंग तो अच्छी की थी लेकिन उसे मैदान पर उतार नहीं सके। हमने ये मुकाबला जरूर हारा है लेकिन टूर्नामेंट की जंग अभी खत्म नहीं हुई है। हमें अगली बार बेहतर तैयारी के साथ उतरना होगा।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें