'हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत साथ में खेले, तो शायद 6 ओवर में 100-120 रन भी बन जाएं'

Updated: Wed, Jun 01 2022 18:17 IST
Cricket Image for 'हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत साथ में खेले, तो शायद 6 ओवर में 100-120 रन भी बन जाएं' (Image Source: Google)

हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को उनके पहले ही सीज़न में चैंपियन बना दिया उसको लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर कप्तान हार्दिक पांड्या के मुरीद हो चुके हैं और उनका मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत एक साथ मिडल ऑर्डर में खेले तो विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।

पांड्या ने आईपीएल 2022 सीज़न में एक कप्तान के रूप में तो जो किया वो किया लेकिन बल्ले से उन्होंने 487 रन बनाए और गेंदबाज़ी में आठ विकेट भी लिए। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, गावस्कर ने बताया कि मुश्किल परिस्थितियों में पांड्या और ऋषभ पंत भारत के लिए एक शक्तिशाली जोड़ी साबित हो सकते हैं। 

सुनील गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि उसे शायद पांच या छह पर रखा जाएगा। जरा सोचिए, अगर भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत पांच या छह पर हैं। वो शायद थोड़ा सा स्वैप कर सकते हैं। ये एक खतरनाक जोड़ी होगी और ये दोनों 14वें से 20वें ओवर यानि छह ओवर में आप शायद 100-120 रनों की भी उम्मीद कर सकते हैं।"

Also Read: स्कोरकार्ड

आगे बोलते हुए लिटिल मास्टर ने कहा, "ये दोनों ही ऐसा करने में सक्षम हैं। इसलिए, ये एक रोमांचक पहलू होने जा रहा है। मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं - ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या पांच या छह पर बल्लेबाजी करते हैं, तो काफी मज़ा आने वाला है।" वहीं, आईपीएल 2022 का खिताब जीतने के बाद पांड्या ने भी प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वो भारत के लिए किसी भी हालत में वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें