सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में वॉर्नर की जगह इस धमाकेदार बल्लेबाज को किया जाएगा शामिल

Updated: Thu, Mar 29 2018 16:07 IST

29 मार्च, (CRICKETNMORE)। गेंद से छेड़खानी के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया। इसके चलते ही वह आईपीएल 2018 से भी बाहर हो गए हैं। 

वॉर्नर आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे थे। उनके बाहर होने के बाद केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। लेकिन बतौर खिलाड़ी उनकी जगह भरने के लिए हैदराबाद की टीम श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज कुशल परेरा को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रही है। 

श्रीलंका के एक वरिष्ठ पत्रकार ने खुलासा किया है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने बैन हुए वॉर्नर की जगह लेने के लिए कुशल परेरा से संपर्क किया है। लेकिन डील फाइनल होना अभी बाकी है। खबरों के अनुसार हैदराबाद के सीनियर अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है।  

परेरा ने हाल ही भारत और बांग्लादेश के खिलाफ हुई ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।   क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर बैन लगाया है। स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल और बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा है। 

स्मिथ के आईपीएल 2018 से बाहर होने के बाद उनकी जगह भारतीय बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें