RR के खिलाफ करिश्माई जीत के बाद बोले मारक्रम, 'एकदम से बदल गए ज़ज्बात'

Updated: Mon, May 08 2023 10:28 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 214 रन लगाए थे और जब हैदराबाद के बल्लेबाज इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो उन्होंने भी अच्छी शुरुआत की।

हालांकि, आखिरी दो ओवरों में बहुत कुछ देखने को मिला और राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा की किस्मत इतनी खराब थी कि आखिरी गेंद नो बॉल हो गई और अब्दुल समद ने फिर आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को करिश्माई जीत दिला दी। इस जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मारक्रम काफी खुश दिखे और उन्होंने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की।

मारक्रम ने कहा, "ज़ज्बात बहुत तेज़ी से बदल गए।हमारे लिए लाइन के उस पार जाना अच्छा है। 215 रनों का पीछा करना आसान नहीं है और बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए खिलाड़ियों ने पूरा योगदान दिया। हमें पता था कि इस तरह की तेज आउटफील्ड में हम उम्मीद से ज्यादा स्कोर करेंगे, लेकिन हमें आक्रामक होना था। अभिषेक ने शुरुआत की और फिर त्रिपाठी ने उनका साथ दिया। फिर फिलिप्स और क्लासी के कैमियो। (समद के फिनिशिंग कौशल पर) मुझे लगता है कि आपको ट्रेनिंग करनी होती है और खुद को दबाव में रखने के लिए हमेशा तैयार रहना होता है। आप ज्यादा जोखिम वाला क्रिकेट खेल रहे हैं, तो यहीं तकनीक काम आती है।"

Also Read: IPL T20 Points Table

अगर इस मैच के टर्निंग पॉइंट की बात करें तो आखिरी दो ओवरों में हैदराबाद को जीत के लिए 41 रनों की दरकार थी और तब ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर मौजूद थे और उन्होंने तेज़ गेंदबाज कुलदीप यादव के 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच का पूरा रुख ही बदल दिया। इस 19वें ओवर में कुल 24 रन आए और फिर आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे और फिर अब्दुल समद ने अपना काम कर दिखाया और हैदराबाद के खाते में 2 अहम अंक जुड़ गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें