IPL 2021: दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI

Updated: Wed, Sep 22 2021 19:42 IST
Image Source: Google

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीत कर यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 33वें मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

दिल्ली कैपिटल्स फिलाहाल आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ 12 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सात मैचों में एक जीत और छह हार के साथ दो अंक लेकर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं।

दोनो टीमों के बीच हुए 19 मुकाबलों में हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है। हैदराबाद के नाम 11 जीत दर्ज जबकि दिल्ली की टीम ने आठ मैच जीते हैं।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन एक निर्धारित आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को बाकी टीम से अलग कर लिया है।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है:

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, शिमरोन हेत्मायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबादा, आवेश खान और एनरिच नॉत्र्जे

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें