'मैं दूसरे होटल में रुका हुआ हूं, मुझसे किसी ने VIDEO में शामिल होने के लिए नहीं कहा'

Updated: Sat, Oct 09 2021 18:09 IST
David Warner emotional (Image Source: Google)

सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2021 का सफर खत्म हो चुका है। हैदराबाद के लिए आईपीएल का यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और अंकतालिका में वह सबसे नीचे रही। SRH के फैंस को जितना ज्यादा दुख टीम की हार से नहीं हुआ उससे कहीं ज्यादा फैन हैदराबाद फ्रेंचाइजी द्वारा डेविड वॉर्नर के प्रति किए गए व्यवहार से खफा नजर आए।

इस बीच हैदारबाद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है। इस वीडियो में डेविड वॉर्नर नहीं थे जिसके बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'डेविड वॉर्नर तुम इस वीडियो में नहीं हो क्यों?' वॉर्नर ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, 'नहीं मैं नहीं हूं इसमें मुझे इस वीडियो में शामिल होने के लिए नहीं कहा गया था।'

एक यूजर ने वॉर्नर से सवाल पूछते हुए लिखा, 'डेविड वॉर्नर अभी तुम कहां हो क्या तुम अपने होटल रूम के बाहर हो?' फैन के इस सवाल के जवाब में वॉर्नर ने लिखा, 'मैं अभी दूसरे होटल में रुका हुआ हूं।' बता दें कि डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब और सफल विदेशी बल्लेबाजों में से एक हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वॉर्नर ने लिखा था इमोशनल पोस्ट: वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर फैंस को शुक्रिया करते हुए लिखा, ' सभी पलों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी फैंस को दिल से शुक्रिया जो हमेशा टीम को अच्छा करने और 100% देने के लिए प्रेरित करते हैं। आप सब ने टीम को जितना सपोर्ट किया है उसके लिए मैं जितनी भी तारीफ करूं वो कम है। यह एक अच्छा सफर रहा। मैं और मेरा परिवार सभी को मिस करेंगे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें