IPL 2021 को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर उत्साहित, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

Updated: Sat, Feb 27 2021 16:38 IST
David Warner (Image Source: Google)

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर लीग के आगामी 14वें सीजन को लेकर उत्साहित है, जहां वह एक बार फिर से टीम की अगुवाई करने वाले हैं। आईपीएल-14 की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।

वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सनराइजर्स हैदराबाद एक शानदार टीम है। फैंस, स्टाफ, प्लेयर और ग्राउंड स्टाफ हैदराबाद के पास सब कुछ बेहतरीन है। मैं लीग के आगामी सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हूं।"

वार्नर 2016 में टीम के कप्तान थे जब सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु में खेले गए फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर खिताब जीता था।

वार्नर इस समय अपनी ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं। उन्हें पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में यह चोट लगी थी।

सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस चोट को लेकर 23 फरवरी को कहा था, "इस चोट को पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 9 महीने भी लग सकते हैं। मैं घरेलू क्रिकेट में लौट रहा हूं, जहां मैं चार मार्च को न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलूंगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें