IPL 2020: तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने रचा इतिहास, सबसे तेज 100 विकेट की लिस्ट में ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Sat, Oct 24 2020 20:43 IST
Image Credit: BCCI

Sandeep Sharma completed 100 wickets in IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा शनिवार को ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले मनदीप सिंह को आउट कर के इतिहास रच दिया। संदीप ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर मनदीप को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

100 विकेट लेने वाले छठे भारतीय

इसके साथ ही संदीप ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस टूर्नामेंट में यह मुकाम हासिल करने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार (136), उमेश यादव (119), आशीष नेहरा (106), विनय कुमार (105), जहीर खान (102) ही यह कारनामा कर पाए हैं।

तोड़ा ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड

संदीप आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। संदीप ने 87वें मैच में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा है। ब्रावो ने 89 मैचों में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए थे। 

आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 70 मैचों में यह कारनामा किया था।  

मजेदार बात यह है कि 2013 में संदीप ने किंग्स इलेवनव पंजाब के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें