IPL Auction : मुंबई ने ठुकराया, तो अब ये तीन टीमें थाम सकती हैं क्रुणाल पांड्या का दामन

Updated: Fri, Dec 10 2021 18:21 IST
Image Source: Google

कई सालों से मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल पांड्या को आईपीएल 2022 से पहले रिलीज़ कर दिया गया है।पांड्या मुंबई इंडियंस के साथ 3 बार खिताब जीत चुके हैं। बड़ौदा के इस आलराउंडर को मुंबई ने 2016 में 2  करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

क्रुणाल गेंद से चार ओवर करने के साथ ही निचले क्रम में बल्ले से भी महत्वपूर्ण रन बनाने का माद्दा रखते हैं और यही कारण है कि आगामी आईपीएल 2022 ऑक्शन में कई टीमें उन पर दांव लगा सकती हैं लेकिन तीन टीमें ऐसी भी होंगी जो उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए बेताब होंगी। तो आईए जानते हैं कि वो 3 फ्रैंचाईज़ी कौन सी हो सकती हैं। 

1. अहमदाबाद 

आगामी आईपीएल सीज़न में दो नई टीमों में से एक नई टीम अहमदाबाद है जिसे CVC कैपिटल ने खरीदा है। ये टीम बिल्कुल नए सिरे से तैयार होने वाली है ऐसे में इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों की आवश्यकता होगी जो थोड़े अनुभवी हों और मुश्किल परिस्थितियों में बल्ले और गेंद दोनोंं से योगदान देने में सक्षम हों। ऐसे में अहमदाबाद की टीम का क्रुणाल के पीछे जाना लगभग तय है।  

2. पंजाब किंग्स

अनिल कुंबले की कोचिंग वाली इस टीम ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह के रूप में केवल दो क्रिकेटरों को रिटेन किया है। यही कारण है कि इस बार पंजाब बिल्कुल नई टीम बनाकर मैदान पर उतरेगा। पिछले सालों में पंजाब किंग्स मिडल ऑर्डर में कमजोर  बल्लेबाजी की वजह से मन मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहा है। ये ऐसी कमी है जिसे क्रुणाल पांड्या दूर कर सकते हैं। बल्ले के साथ साथ वो स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं इसलिए पंजाब किंग्स के लिए यह अच्छी डील हो सकती है।  

3. सनराइजर्स हैदराबाद

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

हैदराबाद को टूर्नामेंट में सबसे सुलझी हुई टीम माना जाना जाता रहा है, लेकिन पिछले दो सीज़न में ये टीम अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इस फ्रैंचाइज़ी को अपने भारतीय युवा क्रिकेटरों पर ज्यादा भरोसा करना भारी पड़ा है। मिडल ऑर्डर में अनुभव की कमी इस टीम पर भारी पड़ी है। हैदराबाद की इस समस्या का सही समाधान क्रुणाल पांड्या हो सकते हैं क्योंकि पांड्या मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते है और साथ में चार ओवरों को भी कंजूसी से निकाल सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें