सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स को दिया 158 रनों लक्ष्य, हरप्रीत और एलिस ने चटकाए 3-3 विकेट

Updated: Sun, May 22 2022 21:23 IST
Cricket Image for सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स को दिया 158 रनों लक्ष्य, हरप्रीत और एलिस ने चटकाए 3-3 वि (Image Source: Google)

आईपीएल 2022 के 70वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के सामने जीत दर्ज करने के लिए 158 रनों का टारगेट सेट कर दिया है। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा(43) ने बनाए। वहीं पंजाब किंग्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ हरप्रीत बरार साबित हुए। हरप्रीत ने 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं।

इससे पहले सनराइजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद प्रियम गर्ग सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। गर्ग ने 7 गेंदों पर 4 रनों की पारी खेली। प्रियम के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। राहुल त्रिपाठी ने 20 रन बनाए जिसके बाद वह हरप्रीत बरार के गेंद पर शिखर धवन को अपना कैच दे बैठे।

सनराइज़र्स को तीसरा झटका भी जल्द ही लगा और 11वें ओवर में हरप्रीत बरार ने अभिषेक शर्मा को बाउंड्री के पास लिविंगस्टोन के हाथों कैच करवाकर पवेलियन वापस भेजा। अभिषेक ने 43 रन बनाए। दो सेट बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद हैदराबाद की टीम को दो झटके काफी जल्दी लगे। निकोलस पूरन 10 गेंदों पर 5 और एडेन मार्कराम 17 गेंद पर 21 बनाकर आउट हो गए।

सनराइजर्स की टीम पांच विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने अंतिम ओवर्स में बड़े शॉट्स मारने की जिम्मेदारी उठाई जिसके बाद छठे विकेट के लिए दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई। सुंदर ने नेथन एलिस के खिलाफ आउट होने से पहले 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। वहीं शेफर्ड ने हैदराबाद के लिए 14 गेंदों पर 26 रन बनाए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत बरार और नेथन एलिस ने 3-3 सफलताएं हासिल की। वहीं कगिसो रबाड़ा ने एक विकेट चटकाया। हैदराबाद ने अपने कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 157 रन बना दिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें