IPL 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम और शेड्यूल

Updated: Sat, Mar 18 2017 15:29 IST

इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण का पहला मुकाबला 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम और शेड्यूल

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, एम. हेनरिक्स, नमन ओझा (विकेटकीपर), रिकी भुई, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यु मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरां, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, केन विलियम्सन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, तन्मय अग्रवाल, मो. नबी, एकलव्य द्विवेदी, बेन लाफलिन, मो. सिराज, राशिद खान, प्रवीण तांबे। 

आगे की स्लाइड में जाने सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा मैच कार्यक्रम ►

 

सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा मैच कार्यक्रम

मैच 1, अप्रैल 5 (बुधवार) - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, वेन्यू - हैदराबाद, समय - 8 PM

मैच 2, अप्रैल 9 (रविवार) - बनाम गुजरात लायंस, वेन्यू - हैदराबाद, समय - 4 PM

मैच 3, अप्रैल 12 (बुधवार) - बनाम मुंबई इंडियंस, वेन्यू - मुंबई, समय - 8 PM

मैच 4, अप्रैल 15 (शनिवार) - बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, वेन्यू - कोलकाता, समय - 4 PM

मैच 5, अप्रैल 17 (सोमवार) - बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP), वेन्यू - हैदराबाद, समय - 8 PM

मैच 6, अप्रैल 19 (बुधवार) - बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, वेन्यू - हैदराबाद, समय - 8 PM

मैच 7, अप्रैल 22 (शनिवार) - बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्सs, वेन्यू - पुणे, समय - 8 PM

मैच 8, अप्रैल 25 (मंगलवार) - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, वेन्यू - बेंगलुरू, समय - 8 PM

मैच 9, अप्रैल 28 (शुक्रवार) - बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, वेन्यू - मोहाली, समय - 8 PM,

मैच 10, अप्रैल 30 (रविवार) - बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, वेन्यू - हैदराबाद, समय - 8 PM

मैच 11, मई 2 (मंगलवार) - बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, वेन्यू - दिल्ली, समय - 8 PM

मैच 12, मई 6 (शनिवार) - बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्सs, वेन्यू - हैदराबाद, समय - 4 PM

मैच 13, मई 8 (सोमवार) - बनाम मुंबई इंडियंस, वेन्यू - हैदराबाद, समय - 8 PM

मैच 14, मई 13 (शनिवार) - बनाम गुजरात लायंस, वेन्यू - कानपुर, समय - 4 PM IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें