VIDEO : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कब होगी केन विलियमसन की वापसी ? स्टार खिलाड़ी ने खुद दिया सबसे बड़ा अपडेट

Updated: Fri, Apr 16 2021 16:29 IST
Image Source: Google

अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएल 2021 की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। हालांकि, अगर इन दोनों मैचों में हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन को देखा जाए तो इसमें से केन विलियमसन का नाम नदारद था।

मगर अब न्यूज़ीलैंड के कप्तान और सनराइजर्स के इस भरोसेमंद बल्लेबाज़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विलियमसन जल्द ही हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले हैं और इस बात को विलियमसन ने खुद कबूला है।

विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद की वैबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'रिकवरी बहुत शानदार चल रही है। फिज़ीयो मेरी फिटनेस पर नज़र बनाए हुए हैं और सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा है। मुझे लगता है कि मैं इस हफ्ते के अंदर तक फिट हो जाउंगा। मेरा रिहैब और प्रैक्टिस काफी अच्छी चल रही है।'

आपको बता दें कि यूएई में हुए आईपीएल में विलियमसन ने हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वो मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ साबित हुए थे। ऐसे में इस सीज़न भी इस खिलाड़ी की हैदराबाद को काफी जरूरत पड़ने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें