IPL Match 38: हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहेगी केकेआर, होगी कांटे की टक्कर ( मैच प्रिव्यू)

Updated: Sat, Apr 20 2019 14:26 IST
Twitter

हैदराबाद, 20 अप्रैल| पिछले मैच में मिली करीबी हार के बाद दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से वापसी करना चाहेगी। कोलकाता को शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 10 रन से हार का सामना करना पड़ा है। 

टीम 12वें संस्करण में नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ आठ अंक लेकर तालिका में छठे नंबर पर है। वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद आठ मैचों में चार जीत और इतने ही हार के साथ पांचवें नंबर पर है। 

हैदराबाद की टीम अपने घर में पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह जीत से हराकर जीत की पटरी पर लौटी है और अब उसकी कोशिश कोलकाता के खिलाफ होने वाले इस मैच में भी जीत की लय कायम रखने की होगी। 

हैदराबाद के गेंदबाजों ने चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिह धोनी के बिना उतरी चेन्नई को पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया और फिर चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। 

टीम के लेग स्पिनर राशिद ने उस मैच में चार ओवर में मात्र 17 ही खर्च किए थे और उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। हैदराबाद को राशिद से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

बल्लेबाजी में टीम ज्यादातर डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो पर टिकी हुई है। दोनों बल्लेबाजों ने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की थी। 

वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता की टीम बेंगलोर से मिली हार के बाद हैदराबाद के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। 

बेंगलोर से मिले 214 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता को आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 65 रन और नीतीश राणा ने 46 गेंदों पर 85 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को लगभग जीत के करीब पहुंचा दिया था। 

रसेल और राणा से टीम को एक बार फिर ऐसे ही आक्रामक पारी की उम्मीद होगी। 

विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किए गए कप्तान दिनेया कार्तिक इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। रसेल ने बेंगलोर के साथ हुए मैच के बाद कहा था कि ऐसी स्थिति में उन्हें बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा जाना चाहिए और अब देखना होगा कि क्या टीम प्रबंधन रसेल को ऊपर भेजती है या नहीं।

इस सीजन में जब दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी तो कोलकाता ने रसेल के 19 गेंदों पर बनाए गए 49 रन की पारी के दम पर छह विकेट से मैच जीता था। 

टीमें (संभावित) : 

कोलकाता
: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा। 

हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें