सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग XI

Updated: Sat, Oct 31 2020 19:13 IST
RCB vs SRH

सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 52वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बेंगलोर 12 मैचों में सात जीत और पांच हार से सात 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है। इस मैच में जीत उसे 16 अंकों तक पहुंचा देगी और वह प्लेऑफ के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी।

वहीं, हैदराबाद 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है। उसे हर मैच में जीत ही चाहिए, नहीं तो प्लेऑफ की मंजिल उससे दूर ही रहेगी।

दोनों टीमें इस सीजन में जब एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी तो बेंगलोर ने हैदराबाद को 10 रनों से हराया था।

बेंगलोर ने इस मैदान पर चार मैचों में से दो जीते और दो हारे हैं जबकि हैदराबाद ने इस मैदान पर तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

 

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें