पीके- सुरेश रैना ने अपने कोच के साथ किया गाली गलौच, हुई तनातनी

Updated: Tue, Nov 08 2016 17:14 IST

8 नवंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। युपी की रणजी टीम के कोच मनोज प्रभाकर के साथ युपी के कप्तान सुरेश रैना और मध्यम तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने झगड़ा कर लिया है। खबरों की मानें तो हैदराबाद में खेले जा रहे मध्यप्रदेश और युपी के मैच के पहले तीनों दिग्गजों के बीच कहा सुनी हो गई है।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

कहा जा रहा है कि मैच से पहले कप्तान रैना और प्रवीण कुमार कोच प्रभाकर के अनुमती के बिना ही टीम के होटल चले गए थे। इस बात को लेकर प्रभाकर काफी नाराज हो गए और जब सुरेश रैना और प्रवीण कुमार वापस आए तो प्रभाकर ने दोनों को डांट पिलाई।

गांगुली का ऐलान, एंडरसन नहीं इंडियन टीम को परेशान करेगा यह अंग्रेज गेंदबाज

मनोज प्रभाकर के ऐसा करने के बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी कोच से ही भिड़ गए और काफी देर तक तीनों एक दूसरे के साथ कहा सुनी करने लगे। काफी देर तक हो हल्ला होने के बाद किसी तरह तीनों को शांत किया गया।

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच होगा रद्द: BREAKING

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के खिलाफ अंतिम ग्यारह में प्रवीण कुमार को नहीं खिलाया गया तो वहीं रैना भी मैच के दौरान बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। मीडिया में आई खबर के अनुसार मनोज प्रभाकर से कहासुनी होने कारण प्रवीण कुमार को घायल बताकर 4 मैचों के लिए बाहर कर दिया गया है तो वहीं रैना के बल्लेबाजी नहीं करने को लेकर बताया गया कि रैना को वायरव बुखार है जिसके कारण मैच के दौरान बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा एमएस धोनी

हालांकि यूपीसीए प्रवक्ता अहमद अली खान तालिब ने इन सभी बातों को झुठ करार दिया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें