गौतम गंभीर के बचाव में आए सुरेश रैना, बोले- 'गौती भैय्या की कोई गलती नहीं है'

Updated: Tue, Nov 25 2025 18:40 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारत के कोच गौतम गंभीर का बचाव करते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की मुश्किलों के लिए गंभीर को दोष देना गलत है। रैना ने कहा कि रन बनाना बल्लेबाजों की ज़िम्मेदारी है और कोच का काम बस उन्हें ट्रेनिंग देने और अलग-अलग हालात में टीम को गाइड करने में मदद करना है। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का टेस्ट फॉर्मैट में प्रदर्शन काफी खराब रहा है जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बीसीसीआई से गौतम गंभीर को भारत के टेस्ट कोच के पद से हटाने की मांग की है।

भारत पर इतने सालों में दूसरी बार घरेलू टेस्ट सीरीज़ में व्हाइटवॉश होने का खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल न्यूज़ीलैंड ने भारत को 3-0 से हराकर और भारतीय ज़मीन पर ऐसा करने वाली पहली मेहमान टीम बनकर इतिहास रचा था। उसके बाद अब साउथ अफ्रीका 2-0 से भारत को व्हाइटवॉश करने की कगार पर है। यही कारण है कि गंभीर इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं और हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है।

हालांकि, इसी बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने उनका साथा देते हुए कहा है कि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे गौतम गंभीर का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने मंगलवार, 23 नवंबर को पीटीआई न्यूज़ एजेंसी से कहा, “गौती भैया (गौतम गंभीर) ने सच में बहुत मेहनत की है और इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। प्लेयर्स को सच में बहुत मेहनत करनी होगी और अच्छा खेलना होगा। उनकी लीडरशिप में हम व्हाइट-बॉल फ़ॉर्मेट में बहुत अच्छा कर रहे हैं, जहां हमने इस साल की शुरुआत में दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी और एशिया कप जीता था।”

Also Read: LIVE Cricket Score

उन्होंने आगे कहा, “प्लेयर्स को स्कोर करना होगा, कोच सिर्फ़ प्लेयर्स को गाइड, एडवाइस और सपोर्ट दे सकता है। मैं गौतम भैया के साथ खेला हूं, उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम बहुत पसंद है, उन्हें क्रिकेट बहुत पसंद है। मैंने उनके साथ वर्ल्ड कप खेला है और जीता है। इसलिए, उन्होंने देश के लिए सच में बहुत अच्छा किया है और अच्छा करना प्लेयर्स की ज़िम्मेदारी है। क्योंकि आपको व्हाइट बॉल से जल्दी से फॉर्मेट बदलना होता है और अचानक आप फिर से रेड-बॉल क्रिकेट खेल रहे होते हैं, इसलिए मेरा मानना ​​है कि खिलाड़ियों के पास कम समय होता है। खिलाड़ियों को बीच में भी अपनी एप्लीकेशन में सुधार करना चाहिए, मुझे उम्मीद है कि ये सब ध्यान में आ रहा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें