IPL 2019: चेन्नई की जीत में सुरेश रैना ने रचा इतिहास,एक साथ बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड,देखें

Updated: Thu, May 02 2019 10:54 IST
Twitter

2 मई,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया।

चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिनर इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे। रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया।  

इस जीत के अहम किरदार निभानें वाले सुरेश रैना ने मैच में तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

100 कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी

सुरेश रैना ने दिल्ली के ओपनंर पृथ्वी शॉ का शानदार कैच पकड़कर आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे कर लिए। आईपीएल में ये कारनामा करने वाले रैना पहले खिलाड़ी हैं। 

 

कोहली-गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा

रैना ने 37 गेंदों में आठ चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली। आईपीएल में ये उनका 37वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वो आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा शिखऱ धवन ने 37 अर्धशतक जड़े हैं। विराट कोहली औऱ गौतम गंभीर ने 36-36 अर्धशतक जमाए हैं। 

अनोखा अर्धशतक बनाया

रैना ने टी-20 क्रिकेट में 50वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। उनसे पहले विराट कोहली (60), रोहित शर्मा (54), शिखर धवन (53) और गौतम गंभीर ने ही भारत के लिए ये कारनामा किया है।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें