BREAKING: सुरेश रैना IPL 2020 से बाहर हुए, चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका

Updated: Sat, Aug 29 2020 11:34 IST
BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स के बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 से बाहर हो गए हैं। रैना निजी कारणों के चलते वापस भारत लौटेंगे और इस सीजन टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सीईओ काशी विश्वनाथ का एक बयान जारी कर कहा, “ सुरेश रैना निजी कारणों के चलते वापस भारत लौटेंगे और आईपीएल के पूरे सीजन के लिए मौजूद नहीं रहेंगे। इस समय में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम सुरेश औऱ उनके परिवार के साथ है।“

इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी चेन्नई सुपर किंग्स के 12 सदस्य कोरोनो पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल था। खबरों के अनुसार वह खिलाड़ी तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैं। 

बता दें कि रैना ने हाल ही में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। तीन बार की चैंपियन चेन्नई इस बार खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक थी। रैना का बाहर होना धोनी एंड कंपनी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल 2020 खेला जाना है। हालांकि अभी तक इसके शेड्यूल का एलान नहीं हुआ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें