SRH के खिलाफ फाइनल मैच में धोनी की टीम को 184 छ्क्के लगाने वाला दिग्गज दिलाएगा जीत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
SRH के खिलाफ फाइनल मैच में धोनी की टीम को 184 छ्क्के लगाने वाला दिग्गज दिलाएगा जीत Images (Twitter)

27 मई मुंबई (CRCCKETNMORE)। आईपीएल 2018 का फाइनल मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

सीएसके की टीम आजका मैच जीतने में सफल रही तो तीन दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहेगी। आजके इस ऐतिहासिक मैच में सीएसके के लिए सुरेश रैना काफी अहम होने वाले हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए सुरेश रैना आजके मैच में काफी अहम होने वाले हैं। सीएसके के लिए सुरेश रैना आज अपना 7वां फाइनल मैच आईपीएल में खेलने के लिए उतरेगें।

अबतक पिछले 6 फाइनल मैच में सुरेश रैना ने 209 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 163.28 का रहा है।  इस दौरान रैना ने 2 अर्धशतक भी जमाने का कमाल कर चुके हैं।  आईपीएल फाइनल में रैना का औसत 41.80 का रहा है। 

इसके साथ - साथ मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 175 मैच में 4953 रन बनानें में सफल रहे हैं और 184 छक्के के साथ - साथ 445 चौके भी जड़े हैं।

यदि आजके फाइनल मैच में सुरेश रैना 47 रन बनानें में सफल रहे तो 5000 रन आईपीएल में बनानें वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें