B'Day Spcl: सुरेश रैना की वो पारी जिसने बनाया उन्हें मिस्टर आईपीएल, आज भी याद कर फैन्स झूम उठते हैं !

Updated: Wed, Nov 27 2019 12:51 IST
twitter

सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट के ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने काफी समय तक भारतीय मध्यम क्रम को संभाले रखा। सुरेश रैना ने अपने करियर में ऐसी पारियां खेली जिसने यह साबित कर दिया कि वो भारतीय क्रिकेट के लिए कितने अहम है।

-भले ही धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने अबतक का सबसे स्वर्णिम युग देखा लेकिन धोनी के इतने सफल होने के पीछ रैना की यादगार पारियों का भी हाथ रहा है। रैना ने अबतक 226 वनडे मैच खेलकर 5615 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है।

इसके साथ - साथ रैना हमेशा से टी-20 क्रिकेट के किंग रहे यही कारण है कि 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 1695 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक रहा। भले ही टेस्ट में रैना का कमाल नहीं किया लेकिन भारतीय क्रिकेट में छोटे फॉर्मेट की बात की जाएगी तो रैना का नाम यकिनन लिया जाएगा। 

भारतीय क्रिकेट में अपने योगदान के अलावा रैना ने आईपीएल में जो कमाल किया है वो अद्भूत है। आईपीएल के इतिहास में रैना सबसे सफल बल्लेबाज के तौर पर सामने आए। यही वजह है कि उन्हें मिस्टर आईपीएल का खिताब दिया गया।

आईपीएल की वो पारी जिसने रैना को बनाया मिस्टर आईपीएल
साल 2014 के आईपीएल में दूसरे क्वार्टरफाइनल में सुरेश रैना ने एक ऐसी आतिशी पारी खेली जिसने कमाल कर दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच सीएसके की ओर से खेल रहे रैना ने केवल 25 गेंद पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसे फैन्स आज तक नहीं भूले हैं। इस मैच में जहां किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और सहवाग विस्फोटक पारी 58 गेंद पर 122 रनों की बदौलत KXIP ने 227 रनों का लक्ष्य सीएसके के सामने रखा।

भले ही इस मैच में सीएसके की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन रैना की तूफानी पारी ने सहवाग के विस्फोटक पारी को भूला दिया। रैना ने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े थे। सुरेश रैना नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे और आते ही अपना तूफानी अंदाज दिखाना शुरू कर दिया था।

रैना के रहते सीएसके की टीम ने केवल 6.1 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे। सुरेश रैना के आउट होते ही मैच का पासा पलच गया और सीएसके की टीम को हार मिली थी। लेकिन सुरेश रैना की यह पारी आज भी याद कर फैन्स झूम उठते हैं।

रैना के रिकॉर्ड

टी-20 क्रिकेट में सुरेश रैना अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके नाम 98, 99 नाबाद, 100 नाबाद रन बनानें का रिकॉर्ड दर्ज है।

सबसे पहले आईपीएल पूरा किया 5000 रन 

आईपीएल में सबसे पहले 5000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड रैना के नाम दर्ज है। इसके साथ - साथ सुरेश रैना भारत के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप में शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

 IPL में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज

आइपीएल में सबसे ज्यादा 193 मैच खेलने वाले सुरेश रैना ने 189 पारियों में 28 बार नाबाद रहकर कुल 5368 रन बना चुके हैं।
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें