VIDEO: सुरेश रैना ने कहा-'ग्रैग चैपल ना होता तो हम कभी ना खेल पाते'

Updated: Wed, Jun 16 2021 13:51 IST
Cricket Image for Suresh Raina On Greg Chappells Contribution To Team India (Suresh Raina on Greg Chappell)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना अपनी किताब 'बिलीव' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी किताब के प्रमोशन के दौरा उन्होंने जाने माने यूट्यूब चैनल द लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया और अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए। इस बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल को लेकर भी खुलकर बातचीत की है। 

इंटरव्यू के 25वें मिनट में उनसे सवाल पूछा गया, 'ग्रेग चैपल का युवा खिलाड़ियों को ट्रेन करने का और मौका देने का तरीका कैसा था? इस सवाल के जवाब में सुरेश रैना ने कहा, 'उनके टाइम पर आप देखेंगे कि धोनी, मैं, आरपी सिंह, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक बहुत सारे नए खिलाड़ी आए थे। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को काफी मौका दिया था।'

सुरेश रैना ने आगे कहा, 'हर कोच और कप्तान का तरीका अलग होता है। राहुल द्रविड़ और चैपल का कांबिनेशन अच्छा था। गैरी और धोनी का कांबिनेशन अच्छा था वैसे ही रवि शास्त्री और कोहली का कांबिनेशन अच्छा है। हर कोच और खिलाड़ी के बीच यह तालमेल जरूरी है। उस टाइम पर चैपल को टीम बनानी थी। ग्रेग चैपल ने लोगों को काफी मौका दिया यंग स्टर को भी खेलना था और सीनियर खिलाड़ी भी आने थे। ग्रैग चैपल ना होता तो हम कभी ना खेल पाते।'

बता दें कि सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए  226 वनडे मैच खेले और 5615 रन बनाए थे। सुरेश रैना ने हाल ही में महज 34 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। सुरेश रैना और टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान एम एस धोनी ने ठीक एक साथ एक ही दिन संन्यास का फैसला लेकर सभी को चौंकाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें