सुरेश रैना ने एम्सटर्डम में खोला नया रेस्टोरेंट, विराट कोहली बोले- 'जब भी वहां गया तो जरूर जाऊंगा'

Updated: Sat, Jun 24 2023 11:28 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम में अपना नया रेस्टोरेंट खोला है। क्रिकेट के प्रति रैना का जितना प्रेम है उनका भोजन के प्रति भी उतना ही लगाव है और अब इसी शौक के कारण उन्होंने एम्सटर्डम में रेस्टोरेंट खोल दिया है। रैना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है।

सुरेश रैना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं एम्स्टर्डम में रैना इंडियन रेस्टोरेंट की शुरुआत करते हुए बहुत खुश हूं, जहां भोजन और खाना पकाने के प्रति मेरा जुनून सेंटर स्टेज पर है! वर्षों से, आपने भोजन के प्रति मेरा प्यार देखा है और मेरे कारनामों को देखा है और अब मैं एक मिशन पर हूं जहां भारत के विभिन्न हिस्सों से सबसे प्रामाणिक और वास्तविक स्वादों को सीधे यूरोप के दिल में लाना मकसद है।”

उन्होंने आगे कहा, "इस असाधारण गैस्ट्रोनॉमिक यात्रा में मेरे साथ शामिल हों क्योंकि हम एक साथ एक स्वादिष्ट साहसिक यात्रा पर निकल रहे हैं। आकर्षक अपडेट, हमारी मुंह में पानी ला देने वाली कृतियों की झलक और रैना इंडियन रेस्टोरेंट के भव्य अनावरण के लिए हमारे साथ बने रहें।"

रैना के इस रेस्टोरेंट को देखकर विराट कोहली भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रैना की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि वो जब भी वो एम्सटर्डम जाएंगे जरूर उनके रेस्टोरेंट में जाएंगे।

Also Read: Live Scorecard

आपको बता दें कि 36 वर्षीय रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वो आईपीएल का हिस्सा भी नहीं हैं। रैना ने भारत के लिए क्रमशः 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20I खेले हैं। इन सभी प्रारूपों को मिलाकर रैना ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 7,000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 2008 और 2021 के बीच आईपीएल टूर्नामेंट के हर सीज़न में भी खेला। रैना ने 205 आईपीएल मैच खेले हैं और 5500 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें