सुरेश रैना ने चुनी IPL 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, CSK के सिर्फ एक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। अपनी टीम में रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ एक खिलाड़ी को जगह दी है। सुरेश रैना का मानना है कि इस सीजन अनकैप्ड प्लेयर्स ने खूब प्रभावित किया जिस वजह से उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड प्लेयर को प्राथमिकता दी है। सुरेश रैना कहा, 'मुझे सबसे ज्यादा अनकैप्ड प्लेयर्स ने इम्प्रेस किया। उनमें रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल हैं। मेरी टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली हैं। विराट कोहली 2008 से रन बनाते आए हैं। उन्होंने आईपीएल में 7 शतक बनाएं हैं। मुझे लगता है कि उनका रिकॉर्ड तोड़ने में बहुत समय लगेगा।'
इसके बाद सुरेश रैना ने अपनी टीम का मिडिल ऑर्डर चुना और कहा , 'मेरी टीम में सूर्यकुमार यादव हैं। वह जिस तरह की फॉर्म में हैं। आप उन्हें कहीं पर भी नंबर पर बैंटिग करने के लिए भेज सकते हैं। रिंकू सिंह ने जिस तरह से बैटिंग की है, उन्होंने काफी सारी जिम्मेदारी ली है। हार्दिक मेरे कप्तान होंगे, क्योंकि उन्होंने बतौर कप्तान दूसरी बार गुजरात टाइटंस को प्लेऑप में पहुंचाया है।'
बता दें कि सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग में लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2023 की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनते समय सिर्फ एक ही सुपर किंग्स के खिलाड़ी को टीम में शामिल किया। यह खिलाड़ी हैं रविंद्र जडेजा। हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सुरेश ने ऋतुराज गायकवाड़ और मथीशा पथिराना को भी अपनी टीम में चुना है।
सुरेश रैना : आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
टॉप ऑर्डर - यशस्वी जायस्वाल, शुभमन गिल, विराट कोहली
मिडिल ऑर्डर - सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन
लोअर ऑर्डर - रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
Also Read: किस्से क्रिकेट के
सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स: कैमरून ग्रीन, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, मथीशा पथिराना, यश ठाकुर