सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी अपनी टीम, केएल राहुल और मोहम्मद शमी को रखा बाहर

Updated: Fri, Feb 14 2025 19:52 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का चयन किया और अनुभवी खिलाड़ियों केएल राहुल और मोहम्मद शमी को बेंच पर बैठाने का निर्णय लिया। रैना ने इसे स्टार स्पोर्ट्स पर साझा किया।

रैना ने कहा कि राहुल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैचों में प्रभावी नहीं रहे। पहले दो मैचों में राहुल को नंबर 6 पर भेजा गया, लेकिन उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए। तीसरे मैच में उन्हें नंबर 5 पर प्रमोट किया गया, लेकिन उन्होंने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने भी इस दौरे में दो वनडे खेले, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत रहा। शमी ने दो विकेट लिए, लेकिन उनका औसत 52 और इकोनॉमी रेट 6.57 था।

हालांकि शमी चोट से उबरकर लौटे थे और विशेषज्ञ मानते हैं कि ज्यादा मैच प्रैक्टिस से उनका रिदम वापस आ सकता है, लेकिन रैना ने उन्हें अपनी टीम में जगह नहीं दी। रैना ने वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती को भी बाहर रखा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (starsportsindia)

रैना ने अपनी अनुमानित प्लेइंग XI में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हार्शित राणा और कुलदीप यादव को रखा है। कुलदीप यादव को लेकर रैना ने कहा कि उनकी मिस्ट्री स्पिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसे विपक्षियों के खिलाफ महत्वपूर्ण हो सकती है, जो उन्हें मैचों में विकेट दिलाने में मदद कर सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें