अगर 6 बॉल पर चाहिए 20 रन तो कौन होगा सुरेश रैना का बैटिंग पार्टनर? चिन्ना थाला बोले - 'मुझे ऑप्शन ही नहीं चाहिए'
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनमें ये खेल अभी खत्म नहीं हुआ है। सुरेश रैना को आज भी जहां क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है वो दिल से इस खेल को खेलते हैं। हालांकि आज भी चिन्ना थाला के लिए बैटिंग पार्टनर की पसंद के तौर पर सबसे ऊपर सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही हैं। सुरेश रैना ने एक बार फिर अपनी दोस्ती की मिसाल पेश की है।
दरअसल, हाल ही में सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू दिया जिसके दौरान उनसे आखिरी 6 बॉल पर 20 रन बनाने के लिए एक पार्टनर को चुनने को कहा गया। यहां ये सवाल सुनते ही चिन्ना थाला ने एक भी सेंकेड का समय नहीं लिया और महेंद्र सिंह धोनी को अपनी पहली पसंद कहा।
सुरेश रैना बोले, 'एमएस धोनी, मुझे इस सवाल के लिए ऑप्शन चाहिए ही नहीं।' आपको बता दें कि सुरेश रैना की तरफ से धोनी के लिए इस तरह का प्यार पहली बार नहीं दिखा है। धोनी और रैना दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं और इन दोनों ही दिग्गजों ने भारत और चेन्नई सुपर किंग्स, के लिए काफी क्रिकेट एक साथ खेला।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि सुरेश रैना महेंद्र सिंह धोनी को अपने इतना करीब मानते हैं कि जब धोनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था तब सुरेश रैना ने भी बिना कुछ सोचे उसी दिन अपने इंटरनेशनल रिटायरमेंट की भी घोषणा कर दी है। इतना ही नहीं, सुरेश रैना ने ये भी खुलाया किया है कि आईपीएल में उन्हें दूसरी फ्रेंचाइजी की तरफ से कैप्टेंसी ऑफर हुई थी, लेकिन धोनी ने उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स में ही रहने को कहा और फिर रैना ने भी दूसरी फ्रेंचाइजी में जाने के विचार को हमेशा के लिए साइड कर दिया। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के बैन होने पर वो गुजरात जायंट्स के लिए खेले थे और वहां उन्होंने कैप्टेंसी भी की थी।