सचिन तेंदुलकर या रोहित शर्मा, कौन है बेहतर ओपनर? Suresh Raina ने लिया हिटमैन का नाम

Updated: Wed, Feb 12 2025 14:42 IST
Image Source: Google

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मौजूदा इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के सबसे बेहतर ओपनर्स में से एक हैं। हालांकि फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि आखिर इनमें से भी बेस्ट कौन है? आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इस मुश्किल सवाल का जवाब दिया है।

दरअसल, सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए टीम इंडिया के बेस्ट ओपनर को चुना और रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर सलामी बल्लेबाज़ कहा। वो बोले, 'सचिन पाजी निश्चित रूप से हां, लेकिन जब आप रोहित शर्मा का बैटिंग रिकॉर्ड देखोगे, जो उनका आईसीसी रिकॉर्ड है। जो उन्होंने ODI में तीन डबल सेंचुरी मारी है। उनके शॉट्स की जो डामेंशन और रेंज हैं, उसे देखकर मुझे लगता है कि वो सचिन पाजी से भी थोड़े ऊपर हैं।

सुरेश आगे बोले, 'जिस तरीके से रोहित ने मैच जिताए हैं, बड़े-बड़े जो शतक लगाए हैं। सचिन पाजी का टाइम बहुत अलग था, उस समय बैटिंग करना मुश्किल था। लेकिन रोहित ने ओपनर्स को दिखाया है कि बिग हंड्रेड कैसे बनाते हैं, 100 के बाद 200 कैसे बनाते हैं। उसके बाद 250 कैसे बनाते हैं, जो कि हमने पूरे वर्ल्ड में नहीं देखा।'

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे ODI मैच में 90 बॉल पर 12 चौके और 7  छक्के ठोकते हुए 119 रनों का पारी खेली थी जिसे देखकर सुरेश रैना काफी प्रभावित हुए थे। आलम ये था कि उन्होंने तो ये भविष्यवाणी कर दी थी कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी रोहित सेंचुरी ठोकेंगे। हालांकि ऐसा कुछ हो ना सका। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ओडीआई में रोहित ने निराश किया है। यहां वो 2 बॉल पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वुड की गेंद पर रोहित का कैच फिल साल्ट ने पकड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें