ये 3 खिलाड़ी हैं दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज़, Suresh Raina से सुनिए नाम

Updated: Mon, Jul 15 2024 13:17 IST
Suresh Raina

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज़ों के नाम बताए हैं। उन्होंने कुल तीन खिलाड़ियों को चुना है जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी और एक इंग्लैंड के क्रिकेटर का नाम शामिल है। गौरतलब है कि इनमें क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम शामिल नहीं हैं। सुरेश रैना के द्वारा चुने गए ये तीनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में एक्टिव प्लेयर हैं।

ये 3 खिलाड़ी हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़

सुरेश रैना ने टीवी एंकर और पत्रकार शेफाली बग्‍गा के साथ बातचीत करते हुए अपने अनुसार दुनिया के तीन सबसे बड़े बल्लेबाज़ों को चुना। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली, जो रूट और रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं।'

आपको बता दें कि सुरेश रैना ने लंबे सयम तक विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है। विराट को आज रन मशीन के नाम से जाना जाता है और वो इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मट में 8848 रन, वनडे फॉर्मेट में 13848 रन और टी20 फॉर्मेट में 4188 रन बना चुके हैं। वहीं बात करें अगर रोहित शर्मा की तो हिटमैन इंडिया के कप्तान हैं और उनकी लीडरशिप में हाल ही में टीम इंडिया ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बड़ा आईसीसी का खिताब जीता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial)

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

रोहित ने इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 4137 रन, वनडे में 10709 रन और टी20 फॉर्मेट में 4231 रन बनाए हैं। बात करें अगर जो रूट की तो ये इंग्लिश बल्लेबाज़ फैब 4 का हिस्सा है। जो रूट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 141 टेस्ट में 11804 रन, वनडे फॉर्मेट में 171 मैचों में 6522 रन और टी20 फॉर्मेट में 32 मैचों में 893 रन ठोके हैं। विराट कोहली, जो रूट और रोहित शर्मा मौजूदा समय में अपने देश की टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं यही वजह है वो सुरेश रैना की भी पसंद बने हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें